मधेपुरा कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता 24 व 25 को

मधेपुरा कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता 24 व 25 को

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:34 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

24 व 25 सितंबर को होने वाली भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष व महिला की तैयारी के समीक्षा के लिए शुक्रवार को मधेपुरा महाविद्या मधेपुरा के क्रीड़ा परिषद की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डाॅ भगवान कुमार मिश्रा ने की. समीक्षा के क्रम में सचिव रत्नाकर भारती ने बताया कि सभी महाविद्यालयों को व्हाट्सएप व व्यक्तिगत रूप से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को भेजने के लिए सूचित की जा चुकी है. उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रण पत्र आ गया है. उद्घाटन के लिए बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा की सहमति प्राप्त हो गयी है. उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ विपिन कुमार राय, एनसीसी 17 बिहार बटालियन सहरसा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सतनारायण, विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ अबुल फजल, क्रीड़ा उपसचिव डॉ जैनेंद्र कुमार व सिंडिकेट सदस्य गौतम कुमार ने सहमति प्रदान की है. प्रतिभागी महाविद्यालय तथा खिलाड़ियों के लिए स्वागत के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में संयोजक प्रो मनोज भटनागर बनाये गये हैं. वहीं प्रो अभय कुमार, प्रो सुभाष चंद्र कामत, प्रो अमित कुमार, किरण कुमारी व प्रो सुभेनदू सिन्हा को सदस्य बनाया गया है. गर्मी की तपिश को देखते हुए बेहतर पंडाल बनाने तथा पानी, चीनी, नींबू व बिस्कुट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. स्वागत समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों के लिए कमेटी बनायी गयी है. इस कमेटी में प्रो दिनेश प्रसाद को संयोजक तथा गजेंद्र कुमार, विवेका कुमार, मो सुब आलम, रीना सिंह, लिली कुमारी, रीना कुमारी भारती व विजेंद्र कुमार को सदस्य बनाया गया है. डाॅ भगवान कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी अपने दायित्व का निर्वहन करें और प्रतियोगिता के दिन समय का पालन करेंगे, कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करेंगे. यह प्रतियोगिता जन-जन के बीच लोकप्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version