प्रतिनिधि, मधेपुरा
जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह के निर्देशन में राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता बेहतर तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बेहतर खेलने की व्यवस्था आयोजित की गयी है. बुधवार के मैच का प्रारंभ अपर समाहर्ता विभागीय जांच शिशिर कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व उत्साहित कर उत्साहित किया. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निकिता ने कहा कि खेल का आयोजन बेहतरीन तरीके से जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है. यहां पर टेक्निकल कमेटी के द्वारा राष्ट्रीय टीम का भी चयन किया जायेगा. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, टेबल टेनिस संघ के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष सुमित आनंद, शारीरिक शिक्षा शिक्षक विमल कुमार भारती, प्रेम कुमार प्रिया, रंजन कुमार, अभिमन्यु कुमार, निशु कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, दीपक प्रकाश, रंजन कार्यपालक सहायक मोनू कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
पहले मैच में सारण ने 31 अंक व गया ने प्राप्त किया 20 अंक
रेफरी बोर्ड के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि पहले दिन का पांचवां मैच नवादा व सीतामढ़ी के बीच खेला गया, जिसमें नवादा ने 55 अंक व सीतामढ़ी ने 19 अंक प्राप्त किया. छठा मैच दरभंगा व गोपालगंज के बीच खेला गया, जिसमें दरभंगा ने 34 अंक व गोपालगंज ने 18 अंक प्राप्त किया. सातवां मैच एकलव्य व सुपौल के बीच खेला गया. जिसमें एकलव्य ने 46 अंक व सुपौल ने 14 अंक प्राप्त किया. रेफरी बोर्ड के संयोजक अरुण कुमार ने दूसरे दिन के सुबह के सत्र के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि पहला मैच कटिहार व जहानाबाद के बीच खेला गया, जिसमें कटिहार ने 59 अंक व जहानाबाद ने 57 अंक प्राप्त किया. दूसरा मैच पश्चिमी चंपारण व शिवहर के बीच खेला गया, जिसमें पश्चिमी चंपारण ने 48 अंक व शिवहर ने 45 अंक प्राप्त किया.
चौथा मैच में केयूर ने 38 अंक व वैशाली ने प्राप्त किया 16 अंक
रेफरी बोर्ड के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि दूसरे दिन के सुबह के सत्र का तीसरा मैच गया व मधुबनी के बीच खेला गया, जिसमें गया ने 51 अंक व मधुबनी ने 12 अंक प्राप्त किया. चौथा मैच केयूर व वैशाली के बीच खेला गया, जिसमें केयूर ने 38 अंक व वैशाली ने 16 अंक प्राप्त किया. पांचवां मैच बक्सर व बांका के बीच खेला गया, जिसमें बक्सर ने 40 अंक व बांका ने 40 अंक प्राप्त किया. छठा मैच सहरसा व सीतामढ़ी के बीच खेला गया. जिसमें सहरसा ने 46 अंक व सीतामढ़ी ने 41 अंक प्राप्त किया. सातवां मैच दरभंगा व नवादा के बीच खेला गया. जिसमें दरभंगा ने 58 अंक व नवादा ने 33 अंक प्राप्त किया. आठवां मैच अरवल व किशनगंज के बीच खेला गया, जिसमें अरवल ने 44 अंक व किशनगंज ने 29 अंक प्राप्त किया. 18 तकनीकी पदाधिकारी प्रदान कर रहे हैं सहयोगमैच को संपन्न कराने में 18 तकनीकी पदाधिकारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं. जिसमें बक्सर से जयशंकर चौधरी, खगड़िया से अरुण प्रकाश कुमार, पटना से अविनाश कुमार नंदा, मधेपुरा से रोशन कुमार, बेगूसराय से आदित्य कुमार, सारण से दीपक कुमार सिंह, जहानाबाद से गोपाल कुमार सिंह, कटिहार से सुनील कुमार शर्मा, मधेपुरा से गुलशन कुमार मधेपुरा, मधेपुरा से सौरभ कुमार, सहरसा से मुरली कुमार, नालंदा से नीतिश पाठक, मुंगेर से सोनू कुमार, मधेपुरा से सुगंध कुमार, बेगूसराय से गुलशन कुमार, सुपौल से किशोर कुमार व मधेपुरा से प्रिंस राज्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है