प्रतिनिधि,फुलौत
चौसा के लूटन टोला बसैठा में रविवार को अष्टयाम महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा माता काली स्थान बसैठा, हेमकुंज टोला, मनोहरपुर, लीला टोला, फुलकिया टोला, जुड़ी मौजी टोला, नथंन टोला, कंगाली टोला सहित विभिन्न जगहों में नगर भ्रमण करते हुए महायज्ञ स्थल पर पहुंच समाप्त हुई. महायज्ञ में पुरैनी, परवता एवं नरधु टोला के रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा रामविवाह, सीताहरण, रावण वध, कृष्ण जन्म, कंस वध, महिषासुर वध सहित रामायण और महाभारत से संबंधित झांकी प्रस्तुत की जायेगी. यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल, रोशनी, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है. मौके पर आयोजन कमेटी के सुरेंद्र मंडल, धीरेंद्र कुमार, मनोहर कुमार, अरुण मंडल, मुकेश मंडल, ध्रुव रजक, सुबोध रजक, शंकर रजक, गुलो पासवान, संजय पासवान, विजय मंडल, निरंजन मंडल, दशरथ मंडल, सिकंदर पासवान, पंकज शाह, अरविंद कुमार, कृष्ण कुमार, बिट्टू कुमार, आशीष कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है