गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
आलमनगर.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीसपट्टी पंचायत के तुलसियाही गांव में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से चकला, चंद्रसारा,खुरहान, हाई स्कूल, खुरहान बाजार ,ठाकुरबारी चौक होते हुए मां डाकिनी मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल भरकर पुनः नगर भ्रमण करते हुये यज्ञ स्थल तुलसीयाही पहुंचे. कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में खुरहान पंचायत मंजू देवी ने शरबत पिलाया. मौके पर आयोजन समिति के सचिव सह पूर्व उप प्रमुख मिथिलेश सिंह, सुनील सिंह, सुमित सिंह ,मुकेश सिंह, ओम कुमार आदि मौजूद थे. आयोजनकर्ता ने बताया कि कलश शोभायात्रा में 1101 महिलाएं व कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है