रामधुनी महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

रामधुनी महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:20 PM

उदाकिशुनगंज . उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़िया-सहरसा सीमावर्ती इलाके के सिनवाड़ा-चाभियारी में रामधुनी महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को किया गया. मौके पर पंडित विलास मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर महायज्ञ की शुरुआत की. 151 कन्याएं ने कलश यात्रा में शामिल हुई. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष शंभु चौधरी, सचिव मिथिलेश मुखिया, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी मुखिया, ग्रामीण रंजीत मुखिया, उमेश मिस्त्री, दिनेश मुखिया, जयकुमार मुखिया, मिथुन मुखिया, सजन मुखिया, राजीव सिंह, अमर सिंह, पंकज मिस्त्री आदि ने कहा कि रामधुनी का उद्देश्य भगवान राम की भक्ति और प्रेम को बढ़ावा देना है. इससे मानसिक शांति, सामाजिक सद्भाव और आत्मिक विकास की वृद्धि होती है. प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है. अत: माघी पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में रामधुनी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया है. रामधुनी महायज्ञ के आयोजन के लिए मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, समाजसेवी मंजय प्रसाद सिंह ने ग्राम वासियों को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version