आलमनगर. प्रखंड की खुरहान पंचायत स्थित फोरसाही गांव में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा व रामधुनी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा फोरसाही शिव मंदिर परिसर से नगर भ्रमण करते हुए फोरसाही जीरोमाइल चौंक, खुरहान ठाकुर बाड़ी चौक, खुरहान बाजार सहित कई टोला मोहल्ला का भ्रमण करते हुए मां डाकनी मंदिर परिसर पहुंची. जहां पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरकर पुनः नगर भ्रमण करते हुए शिव मंदिर परिसर पहुंचा. इस बाबत आयोजक बिकेंद्र यादव व पूजा रानी ने बताया कि चार दिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा व रामधुनी महायज्ञ को लेकर आज भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए बैंड पार्टी डीजे व दर्जनों की संख्या में घुड़सवार शामिल थे. वहीं सैकड़ो की संख्या में युवा वृद्ध महिला व पुरुष श्रद्धालु हाथ में ध्वज लेकर हर-हर महादेव जय श्री राम के जयकारे लगा रहे थे. जिससे पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था. वहीं खुरहान पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसको ध्यान में रखा गया है. कलश यात्रा के उपरांत रविवार को नगरभ्रमण, सोमवार को शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा, सोमवार व मंगलवार को 24 घंटा रामधुनी महायज्ञ का आयोजन होगा. रामधुनी में दूसरे जिला के भी मंडली को बुलाया गया है. इस दौरान पूर्व मुखिया लव कुमार सिंह, पूर्व सरपंच सुबोध पोद्दार, वार्ड सदस्य पिंटू साह, अमरेंद्र सिंह, संजीव कुमार, सुमित कुमार, जगदीश साह, विजय साह सहित कई लोग अपना योगदान दे रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है