सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:18 PM

प्रतिनिधि, घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतरंधा परमानपुर पंचायत के घोपा गांव वार्ड नंबर 10 में सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया. मधुबनी जिला के फोकचोहा सुंदर गांव से आए राजकुमार शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरवारा वहीं पंडित से ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व कलश यात्रा शुभ माना जाता है. कलश यात्रा से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना भी आवश्यक हैं. यज्ञकर्ता घोपा गांव निवासी गजेंद्र यादव ने बताया कि राजकुमार शास्त्री के द्वारा कथा किया जायेगा. भागवत कथा समापन के बाद 24 घंटा अष्टजाम होगा. कलश यात्रा को सफल बनाने में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव, दशरथ यादव, संजय यादव ,नरेश यादव जदयू प्रखंड सचिव, सिकंदर यादव, भूपेंद्र यादव, शंभू यादव, शिव शंकर यादव, मुखिलाल यादव, महेंद्र यादव छोटे लाल यादव आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version