सर्दी का सितम. पछिया हवा के कारण बढ़ी कनकनी, कहीं नहीं जला सरकार का अलाव

सर्दी का सितम. पछिया हवा के कारण बढ़ी कनकनी, कहीं नहीं जला सरकार का अलाव

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:07 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा धूप निकलने के बाद भी तापमान में लगातार हो रहे गिरावट के कारण जिले में ठंड का सितम जारी है. ठंड व शीतलहरी से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्म कपड़ों के साथ ही अलाव का भी सहारा लिया जा रहा है. बावजूद कनकनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस ठंड से लोग अपने स्तर से ही अलाव का व्यवस्था कर ठंड को झेलने पर विवश दिख रहे हैं, जिससे सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. तापमान में लगातार हो रही गिरावट से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. तापमान में नहीं हो रहा बदलाव ठंड के साथ सर्द पछुआ हवा ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. शनिवार को दिन के दस बजे बाद सूर्यदेव के दर्शन भी हुए, लेकिन लोगों की परेशानी फिर दोपहर बाद शुरू हो गयी. ठंड का प्रकोप बाजार क्षेत्र में भी दिख रहा है. बाजार में दिन के समय भी लोगों की भीड़-भाड़ कम देखी जा रही है. लोग जरूरी कार्य से ही बाहर निकल रहे हैं. ठंड में सबसे अधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है. जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. इधर ठंड के साथ ही घने कोहरे का भी कहर जिले में जारी है. जिसने वाहनों की रफ्तार को रोक रखा है. अहले सुबह से ही सड़कों पर घना कोहरा छाया रहता है. जिसके कारण वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है. एनएच 106 व 107 पर देर रात 12 बजे से सुबह दस बजे तक कोहरे का कहर जारी रहा. मजबूरन वाहन चालक दिन में भी लाइट जला कर वाहन चलाते नजर आते हैं, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की संभावना से बचाव हो सके. चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग जिले में जारी शीतलहर के बीच प्रशासन द्वारा अब तक चौक-चौराहों व झुग्गी-झोपड़ियों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण खास तौर पर गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक जैसे लोगों को शाम ढलने के बाद काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए तत्काल गरीब बस्तियों व शहर के चौक-चौराहों पर लकड़ी उपलब्ध करवा कर अलाव जलाने की मांग की है. लोगों ने बताया कि शहर के कर्पूरी चौक, स्टेशन रोड, पुर्णिया गोला चौक, भिरखी बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, सुभाष चौक, मस्जिद चौक, जयपालपट्टी चौक, कॉलेज चौक, पानी टंकी चौक सहित अन्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे आते-जाते राहगीर सहित जरूरतमंदों को अलाव की गर्मी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version