शिव भक्ति का सबसे सरल माध्यम है कांवड़िया सेवा

कांवड़ियों के रैला से रविवार की रात्रि पूरे चौसा - उदाकिशुनगंज मार्ग भगवामय दिखा

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 6:41 PM

चौसा श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को बाबा सिंहेश्वर को जलार्पण हेतु निकले कांवड़ियों के रैला से रविवार की रात्रि पूरे चौसा – उदाकिशुनगंज मार्ग भगवामय दिखा. महादेव पुर गंगा घाट से निकलने वाले कांवड़ियों की भीड़ रात भर अनवरत चलती रही. कांवड़ियों की भीड़ का पहले से अंदाजा लगाये स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी सेवा हेतु समुचित व्यवस्था की गई थी. कांवड़िया मार्ग में पड़ने वाले भटगामा, चौसा, केलाबाड़ी, घोषई, कलासन आदि सभी जगहों के श्रद्धालुओं द्वारा कांवड़ियों की सेवा बड़े ही श्रद्धा भाव से करते दिखे. यूथ पावर घोषई कांवड़िया सेवा शिविर में सांस्कृतिक मंच का उद्घाटन साहित्यकार कुंदन घोषईवाला, पंसस शशि कुमार दास, प्रधानाध्यापक रूदल पासवान, वार्ड सदस्य नरेश यादव, समाजसेवी रमण यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये घोषईवाला ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा ही शिव भक्ति का सरल उपाय है. मानव सेवा ही शिव भक्ति का सच्चा साधन है. पंसस शशि दास ने कहा कि यूथ पावर घोषई कांवड़िया सेवा शिविर पिछले कई वर्षों से लगातार कांवड़िया की सेवा में समर्पित है और आगे भी रहेगा. सेवा शिविर में ठंडा मीठा जल, नींबू चाय, खीर, फल सहित प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समुचित मात्रा में देखने को मिली. कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुये रातभर चौसा पुलिस की गाड़ी कांवड़िया मार्ग में गश्त करते दिखी. यूथ पावर घोषई कांवड़िया सेवा शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष विनीत यादव, सचिव अमित झा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, वरीय सदस्य अमित झा, शिक्षक अभिनंदन राम, कुणाल प्रकाश, सौरभ ठाकुर, संतोष शर्मा, ग्रामीण पुलिस मनोज पासवान, श्याम देव पासवान, राजेश पासवान सहित चौसा प्रशासन की महती भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version