15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है कराटे : एडीएम

स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है कराटे : एडीएम

फोटो – मधेपुरा -02 मौके पर उपस्थित एडीएम, अधिकारी, खिलाड़ी व अन्य.

प्रतिनिधि, मधेपुरा

राज एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट द्वारा बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में कराटे खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार घोष, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निकिता, विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार व सदर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सोनी गुप्ता उपस्थित रहे. समारोह में मुख्य अतिथि एडीएम शिशिर कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कराटे सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. उन्होंने समारोह में उपस्थित अभिभावकों का सराहना करते हुए कहा कि जहां आज बच्चे मोबाइल में उलझे हुए रहते हैं, वहां इस खेल में मन लगाये हुए हैं, जो काफी अच्छी बात है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार घोष ने भी कहा कि कराटे मानसिक एवं शारीरिक रूप से सक्षमता के साथ अनुशासन भी सिखाता है. इसलिए अभिभावकों को जरूर अपने बच्चे को मार्शल आर्ट के गुर सीखने के लिए प्रेरित करना चाहिये. इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निकिता ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया. इसके उपरांत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक सोनी राज के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट लिया गया एवं सहायक प्रशिक्षक विजय कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों के द्वारा डिमॉन्सट्रेशन प्रस्तुत किया गया. बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में रेड बेल्ट में विशाल कश्यप, पार्थ कश्यप, पलक राज, शिवांशिका, एडमिन प्रथम, आदित्य आर्य, अनन्या, अदिति अदम्या, जूही, अर्पणा, आदिश, कशिश, ईशिका, समृद्धि, सरस्वती, संध्या, अनुष्का, श्रेया, रितिका, रिद्धिमा, काव्या, अर्णव, अमन, आदित्य एवं अपूर्वा शामिल है. वहीं ऑरेंज बेल्ट में अंशिका पंडित, पृषा, परी, स्वर्णिल, सोनू, प्रीतम, सान्वी राय एवं सोनाली शामिल है. जबकि पीला बेल्ट में शिवाय राज तथा ग्रीन बेल्ट में नवनीत सुमन शामिल है. इस अवसर पर जिला कराटे संघ के अध्यक्ष सावंत कुमार रवि, सदस्य रवि कुमार, चितरंजन, अमित, इंदु कुमारी, दिग्विजय भारती समेत काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें