सभी भूमिकाओं में कर्पूरी ठाकुर ने राज्य के समग्र विकास के लिए किया कार्य : प्राचार्य

सभी भूमिकाओं में कर्पूरी ठाकुर ने राज्य के समग्र विकास के लिए किया कार्य : प्राचार्य

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:36 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा सह परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने की. उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर ने महात्मा गांधी के आह्वान पर एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया. इस कारण उन्हें उन्होंने 26 महीने जेल में बिताना पड़ा. उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर ने भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद अपने गांव के स्कूल में शिक्षक के रूप में काम किया. वह 1952 में ताजपुर निर्वाचन क्षेत्र से सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में बिहार विधानसभा के सदस्य बने. उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर ने अपने कार्य व व्यवहार से प्रदेश व देश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया. वे बिहार के शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, उपमुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री रहे. अपनी सभी भूमिकाओं में उन्होंने राज्य के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर केवल पिछड़ों व अतिपिछड़ों के प्रतिनिधि नहीं थे, बल्कि वे सर्वसमाज के नेता थे. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर ने वंचित वर्गों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए अंग्रेजी भाषा की औपनिवेशिक गुलामी का विरोध किया व हिंदी भाषा के माध्यम से शिक्षा देने की वकालत की. उन्होंने बिहार के शिक्षा मंत्री के रूप में मैट्रिकुलेशन पाठ्यक्रम के लिए अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी को हटा दिया था. इससे शिक्षा के क्षेत्र में गरीबों व पिछड़ों की भागीदारी बढ़ी व सामाजिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हुआ. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर मधेपुरा से भी गहरे जुड़ाव रखते थे. यहां उनके नाम से मेडिकल कॉलेज की स्थापना बिहार सरकार का एक सराहनीय कदम है. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की. कार्यक्रम में रमेश कुमार, दिव्य ज्योति कुमारी, सुमित कुमार ने विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, धनंजय कुमार, अंकित कुमार, अनंत कुमार झा, नीतीश कुमार, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार, अमरजीत कुमार, सबलू कुमार, सुमित कुमार, राजा कुमार, हिमांशु कुमार, काजल कुमारी, मुनचुन कुमारी, शालू कुमारी, वंदना कुमारी, प्रिया विश्वास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version