वंचित समाज के अबोलों के बोल बनकर, सामने आये कर्पूरी ठाकुर
वंचित समाज के अबोलों के बोल बनकर, सामने आये कर्पूरी ठाकुर
प्रतिनिधि, मधेपुरा जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास में शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास अधीक्षक प्रो अभय कुमार ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज के कुलपति डाॅ अशोक कुमार, मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा की प्राचार्य डाॅ पूनम यादव, इंटर महाविद्यालय की प्राचार्य लुसी कुमारी, मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के उप-प्राचार्य डाॅ भगवान कुमार मिश्रा, इंटर कॉलेज के उप-प्राचार्य अंजनिक कुमार व वीमेंस कॉलेज के प्राध्यापक ईसा आलम ने किया. कुलपति डाॅ अशोक कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर समस्तीपुर जिला के फुलपरास इलाके के गांव में जन्म लेकर देश व दुनिया में अपनी पहचान बनाते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर बन गये. जननायक कर्पूरी ठाकुर देश के शोषित, पीड़ित व वंचित समाज के अबोलों के बोल बनकर, सामने आये. हालांकि वह बिहार के मुख्यमंत्री भी रहे. देशवासियों के लिए गौरव की बात है की 23 जनवरी 2024 को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न की उपाधि से इन्हें विभूषित किया गया. मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा की प्राचार्य ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने मैट्रिक में अंग्रेजी के कारण फेल हो रहे छात्रों के लिए अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म करने की घोषणा कर शिक्षा जगत में एक बड़ा काम किया. मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के उप-प्राचार्य ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के आरक्षण का आधार बीपी मंडल के नेतृत्व में बनी और पिछड़ा वर्ग आयोग को ताकत मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है