प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज नयानगर पंचायत अंतर्गत नवटोल गांव में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. युवा राजद जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी की उपस्थिति और प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को मधुबनी जिले के फुलपरास में मनाने पर चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि नेता प्रतिपक्ष की अगुआई में फुलपरास में होने वाले जयंती कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे. बैठक के दौरान महादलित आयोग के पूर्व सदस्य कंतलाल शर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सभी वर्ग की बात करते थे और आरक्षण के पक्षधर थे. उनका राजनीतिक करियर भी फुलपरास से ही शुरू हुआ था. इसलिए तेजस्वी यादव का मानना है कि इस साल उनकी जयंती पटना में नहीं मनाकर फुलपरास में ही मनायी जाय. राजद नेता कुंदन सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर व्यक्ति नहीं विचार थे. जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों की मजबूती के लिए लालू प्रसाद ने सरजमीन पर शोषितों, वंचितों, गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों को मान-सम्मान दिया. अनिता कुमारी यादव ने कहा कि कर्पूरी जी की सोंच थी कि गरीबों और झोपडियों में रहने वालों को न्याय के लिए सत्ता को ईमानदार होना होगा. मौके पर शिवचंद्र कुमार तांती, गजेंद्र राम, विवेक शर्मा, दिलीप शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है