प्रतिनिधि,पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बालिका दिवस के मौके पर प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी कस्तूरबा विद्यालय से शुरू हुई और मुख्यालय बाजार, थाना मोड़, प्रखंड कार्यालय होते हुए पुन: कस्तूरबा विद्यालय आकर समाप्त हुई. इस दौरान बच्चियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही नशाबंदी, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. मौके पर कस्तूरबा विद्यालय में पेंटिंग, निबंध, वाद-विवाद, कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ अमरेंद्र कुमार, सीडीपीओ राजा प्रताप, मुखिया विनोद कांबली, कस्तूरबा वार्डेन श्वेता भारती, शिक्षिका शिप्रा कुमारी, लेखापाल अनुतन कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है