ट्रांसफाॅर्मर से उचित दूरी बनाकर रखें दुकान का सामान, नहीं तो होगी कार्रवाई : जेई

ट्रांसफाॅर्मर से उचित दूरी बनाकर रखें दुकान का सामान, नहीं तो होगी कार्रवाई : जेई

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 7:49 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा शनिवार को बिजली विभाग के शहरी जेई सुशील कुमार समेत विभाग के अन्य कर्मियों ने शहर के विभिन्न ट्रांसफाॅर्मर का निरीक्षण किया, जहां आसपास के दुकानदारों एवं लोगों द्वारा ट्रांसफाॅर्मर का अतिक्रमण देखा गया. जेई ने देखा कि कई दुकानदार ट्रांसफाॅर्मर से सटाकर झोपड़ी टांग दिये हैं. ट्रांसफाॅर्मर के आसपास सामानों का कार्टून रखा हुआ है या फिर ट्रांसफाॅर्मर में रस्सी बांधकर इसका व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं. मामले को लेकर जेई ने कड़ा रुख अख्तियार किया और संबंधित दुकानदारों व लोगों को निर्देश दिया. मौके पर ही विभाग के कर्मियों द्वारा ट्रांसफाॅर्मर में बांधे गये रसियों को तुरंत काट कर हटाया गया. मालूम हो कि शहर के सड़क किनारे जर्जर ट्रांसफाॅर्मर व ट्रांसफाॅर्मर से सेट दुकानों को लेकर 17 दिसंबर को प्रभात खबर में बिजली विभाग की लापरवाही से हादसे की रहती है आशंका”” हेडिंग के साथ खबर छपी थी. शनिवार को जेई ने शहर के विभिन्न ट्रांसफाॅर्मर का निरीक्षण किया. ट्रांसफाॅर्मर के आसपास सेट दुकानों व रखे सामान को लेकर हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. जिस पर बिजली विभाग ने कार्रवाई की है. बिजली विभाग के शहरी जेई ने कहा कि बीते दिनों प्रभात खबर में छपी खबर के माध्यम से यह जानकारी मिली कि शहर के कई ट्रांसफाॅर्मर के आसपास लोग झोपड़ी टांग देते हैं. छोटे-मोटे दुकान लगा देते हैं या फिर ट्रांसफाॅर्मर में रस्सी बांधकर इसका व्यावसायिक उपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि कई लोग एवं व्यवसाय सेफ्टी का ख्याल नहीं रखते हैं और अपना सामान ट्रांसफाॅर्मर से सटाकर रख देते हैं, जो खतरनाक है. इससे जान-माल की भी क्षति हो सकती है. जेई ने कहा कि शहर में सभी जगह निरीक्षण कर ट्रांसफाॅर्मर के आसपास रखे सामान से संबंधित दुकानदारों को समझाया जा रहा है कि ट्रांसफाॅर्मर से उचित दूरी बनाकर ही सामान रखें. जिससे सामान एवं जान-माल की क्षति न हो. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों एवं संबंधित लोगों को निर्देश दे दिया गया है. आगे वह निर्देश का पालन नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बिजली विभाग के कर्मी पवन यादव, संजीत भगत, मो आतिफ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version