प्रतिनिधि, मधेपुरा
सांसद दिनेश चंद्र यादव ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर मधेपुरा में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है. सांसद ने ज्ञापन में कहा कि बिहार राज्य के मेरे संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा, जिला मुख्यालय है. मधेपुरा अत्यंत पिछड़ा जिला है. यहा केंद्रीय विद्यालय नहीं रहने से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को केंद्रीय विद्यालय की पढ़ाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यहा पर विद्युत रेल इंजन कारखाना, रेलवे, बैंक, पोस्ट ऑफिस, दूरसंचार विभाग के केंद्रीय कर्मचारी काफी संख्या में कार्यरत है. उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए केंद्रीय विद्यालय की सुविधा नहीं रहने से उन्हें व उनके बच्चों को आर्थिक व अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मधेपुरा में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने से केंद्रीय कर्मचारियों की परेशानी दूर होगी. सांसद ने कहा कि मधेपुरा में केंद्रीय विद्यालय खोलने की दिशा में अपने स्तर से आवश्यक पहल करने की कृपा करें. ताकि इस क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओं को केंद्रीय विद्यालय की शिक्षा का लाभ मिल सकें. शिक्षा मंत्री ने सांसद को अतिशीघ्र समाधान का आश्वाशन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है