खाड़ाएम बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज
खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के शास्त्रीय स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में एमबीसीसी क्रिकेट क्लब खाड़ा के द्वारा प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह एवं बुधामा कैंप प्रभारी जिउत राम ने फीता काटकर शुभारंभ किया.इस मौके पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. खेल से टीम भावना विकसित होती है. क्रिकेट खेल में हमेशा संघर्ष करने की सीख मिलती है. खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है. शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथि ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया. पहला लीग मैच किंग एलेवेन चोहरली व करोती ऐलेवन के बीच खेला गया. किंग इलेवन चोहरली के कप्तान इनायत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. वहीं करोती इलेवन के टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. करोती इलेवन के टीम ने 20 ओवर में 196 रन बनाया. वहीं जबाब में उतरी चोहरली के टीम ने लगभग 15 ओवर में 136 रन बनाकर आल आउट हो गया.करोती के टीम ने 60 रन से शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल मुकाबले अपने नाम कर लिया. इस प्रथम लीग मैच में प्रियांशु कुमार स्कांरर की भूमिका में, निर्णायक के रूप में रमन सिंह, जितेन्द्र सिंह वहीं उद्घोषक के रूप में मिथुन पासवान, मनमोहन सिंह, हिमांशु कुमार ने लोगों को भरपूर मनोरंजन किया. इस मौके पर एमबीसीसी क्रिकेट क्लब खाड़ा के आयोजन कर्ता सुमित कुमार उर्फ लालू सिंह,छोटू कुमार सिंह, दीपक कुमार, विजय सिंह, चंदन झा,विपीन सिंह, बादल सिंह, राहुल सिंह, कुणाल कुमार सहित सैकड़ों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है