Madhepura news : खगड़िया ने सहशोल को हराकर शील्ड पर जमाया कब्जा

- मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज गुलसन कुमार को दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:06 AM

नयानगर. खेल से आपसी सौहार्द कायम रहता है. युवाओं को सकारात्मक उर्जा के साथ स्वयं व समाज के विकास के लिए वर्तमान परिवेश में कार्य करने की जरूरत है. यह बातें रविवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के शास्त्रीय स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने एमबीसीसी क्रिकेट क्लब के फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण करते वक्त कहा. इससे पूर्व फाइनल मुकाबला खगरिया व सहशोल के बीच खेला गया. इसमें सहशोल के कप्तान पंकज कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लगभग 18 ओवर में आलआउट होकर 119 बनाया. जवाब में उतरी खगड़िया की टीम ने 13 ओवर में पांच विकेट खोकर सानदार मैच जीत लिया. मुख्य अतिथि खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, कुरसंडी पंचायत के मुखिया कुंदन सिंह ने विजेता टीम को शिल्ड दिया. वहीं उपविजेता टीम को सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह ने शिल्ड दिया. वहीं मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के गुलशन कुमार वहीं मैन ऑफ द सीरीज गुलशन कुमार को ही दिया गया. वहीं रघुनंदन मिश्रा द्वारा विजेता टीम को 51 सौ रुपये की नकद पुरस्कार दिया गया. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में अभिषेक कुमार स्काेरर की भूमिका में, उद्घोषक के रूप में मिथुन पासवान, मनमोहन सिंह ने लोगों को भरपूर मनोरंजन किया. एमबीसीसी क्रिकेट क्लब खाड़ा के आयोजन कर्ता सुमित कुमार उर्फ लालू सिंह,छोटू सिंह, दीपक कुमार, विजय सिंह, शिव कुमार महतो, कुणाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version