दूसरे सेमीफाइनल में खगड़िया ने सुपौल को दी शिकस्त

दूसरे सेमीफाइनल में खगड़िया ने सुपौल को दी शिकस्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:56 PM

प्रतिनिधि, बिहारीगंज बिहारीगंज उच्च विद्यालय मैदान में सचिन तेंदुलकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वायसीसी क्लब बिहारीगंज द्वारा कराया जा रहा है. शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में खगड़िया व सुपौल के बीच मैच खेला गया. सुपौल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाया. जवाबी पारी खेलने उतरी खगड़िया की टीम ने तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया. फाइनल में प्रवेश किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्षित आनंद को वायसीसी के अध्यक्ष शिवराज राणा ने दिया. 26 जनवरी को फाइनल मुकाबला खगड़िया और भागलपुर के बीच खेला जायेगा. मैच के प्रायोजक नवीन कुमार मेहता और सह प्रयोजक अपोलो हॉस्पिटल, मिथिलेश पासवान, अनिल साहा व विपिन यादव थे. मौके पर क्लब के अध्यक्ष शिवराज राणा, संजय जायसवाल, प्रेमशंकर कुमार, जसीम खान, मोतीलाल मंडल, तूफानी भगत, दिलीप रजक, ललटू यादव, निक्कू सिंह, सुल्तान खान, राजेश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version