कुमारखंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में स्व महेंद्र कुमार सिंह मेमोरियल क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच नेपाल व खगड़िया के बीच खेला गया. कप पर खगड़िया की टीम ने कब्जा जमाया. मैच में निर्णायक सह रेफरी दिलीप कुमार व लाइंस मैन परिमल कुमार व दुर्गानंद प्रसाद थे. फाइनल मैच में खगड़िया की टीम ने दो गोल किया. वहीं जवाब में नेपाल की टीम एक गोल किया. इधर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव दोनों टीम के खेलाड़ियों को बधाई दी. सांसद ने मैच के आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय महेंद्र बाबु,जयकुमार सिंह, भूपेंद्र बाबु जैसे लोगों ने इस धरती पर अनेको इतिहास रचा है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार यादव, समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, समाजसेवी प्रिंस कुमार ने विजेता टीम को विजेता कप व उप विजेता को उप विजेता कप प्रदान किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख सिंधी सूर्य, आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्या रुबी देवी, जदयू जिला महासचिव उपेंद्र यादव, पंसस विनय कुमार साह, आयोजन समिति के सचिव शिवनारायण यादव, कोषाध्यक्ष परिमल यादव, उपसचिव कृष्ण मोहन यादव, व्यवस्थापक संत कुमार, कंचन कुमार कुंज, पंसस सुरेंद्र सरदार, पंसस प्रतिनिधि रौशन कुमार, दिलीप कुमार, जयकुमार सिंह, विजेंद्र झा, प्रमोद उपेंद्र यादव, ललन कुमार यादव, सुशील चौधरी, सुंदेश्वरी यादव, नरेश कुमार, किशोर कुमार, रामेंद्र कुमार, बेचन यादव, राजीव कुमार बबलू, मनोज कुमार यादव, रत्नेश कुमार यादव, एसआई गणेश पासवान व लूटन राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है