प्रतिनिधि, पुरैनी पुरैनी थाना क्षेत्र के कडामा चौक के पास हथियार का भय दिखाकर अगवा स्कूली छात्र को आठ घंटे के अंदर मधेपुरा पुलिस ने खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह चौसा प्रखंड क्षेत्र के फुलौत के दर्जनों बच्चे पढ़ने के लिए आलमनगर के कृष्णा बोर्डिंग स्कूल जा रहे थे. इस दौरान कृष्णा बोर्डिंग स्कूल की बस बच्चों को लेकर फुलौत से रवाना हुई, तो कडामा चौक से दो सौ मीटर पहले ही दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बस को रुकवा दिया. इसके बाद दो अपराधी मोटरसाइकिल से उतरे और बस में मौजूद एक बच्चे का अपहरण कर लिया और वहां से लेकर फरार हो गया. किडनैप किये गये बच्चे की पहचान फुलौत वार्ड नंबर छह निवासी राकेश साह के पुत्र और मन्नी साह का पौता आठ वर्षीय मयंक कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को पहुंची और बस पर मौजूद बच्चों के अभिभावक को पहुंची सभी तुरंत ही घटनास्थल पर जुट गये. पुरैनी थानाध्यक्ष राघव शरण, आलमनगर के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, फुलौत के थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. एसपी ने गठित की विशेष टीम एसपी संदीप कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसके माध्यम से आठ घंटे बाद बच्चें को खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया. बरामद किये गये बच्चे को फुलौत थाना लाया गया. जहां पर एसपी संदीप कुमार भी पहुंचे. उन्होंने पुलिस टीम को शाबाशी दी. इधर, पुलिस टीम अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है