सदर अस्पताल में किडनी के मरीजों का होता है डायलिसिस
सदर अस्पताल में किडनी के मरीजों का होता है डायलिसिस
प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मिल रही है, लेकिन राशन कार्ड नहीं रहने पर मरीजों को 1745 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. सदर अस्पताल में डायलिसिस की सेवा अभी नियमित रूप से 36 मरीज ले रहे है. बताया गया कि रोजाना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. गौरतलब हो कि सदर अस्पताल में अपोलो डायलिसिस प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद की कंपनी के द्वारा डायलिसिस की सुविधा दी गयी है. नवीनतम तकनीक से यह सेवा लगातार 24 घंटे उपलब्ध रहता है. राज्य सरकार से निर्गत जिन लोगों के पास राशन कार्ड हैं. और उनका नाम पूविक्ता प्राप्त गृहस्थी (पीएचएच) फ्री डायलिसिस किया जा रहा है. और जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है उनको सरकारी राशि के तहत डायलसिस कराने के लिए 1745 रुपया लग रहा है. डायलिसिस कराने आये मरीज को चार घंटे का समय लगता है.
ज्ञात हो कि 22 मई से सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की शुरुआत हुई है. अगर डायलिसिस मरीज को कोई जानकारी लेनी हो, रजिस्ट्रेशन करवाना हो, इसके लिए मोबाइल नंबर 8521676891 पर संपर्क कर सकते हैं. जिले के सभी क्षेत्रों से लोग सदर अस्पताल में आकर कम पैसे में ही अपने मरीज का डायलिसिस करा सकते हैं. सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर किडनी के मरीजाें के लिए अच्छा साबित हो रहा है. अपोलो डायलिसिस प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी ने पांच मशीन लगायी है, जिसमें चार नेगेटिव मरीज के लिए और एक पॉजिटिव मरीज के लिए डायलिसिस सुविधा हो जाने से मरीजों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मरीजों को बाहर जाकर इलाज कराने की कोई जरूरत नहीं है. सुविधा अस्पताल में भी है. सदर अस्पताल के डायलिसिस कार्यरत डॉ पंकज कुमार ने किडनी से होने वाली बीमारी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि किडनी की समस्या लोगों में बढ़ा है. खानपान में संयम रखे. हर वर्ष किडनी की समस्या से दुनिया में करीब 10 लाख मरीजों की मौत हो जाती है, किडनी की समस्या का मुख्य कारण स्ट्रेस होता है. वहीं हाइपरटेंशन व डायबिटीज की वजह से किडनी सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. हेल्दी किडनी का लेवल 90 एमएल होनी चाहिए. पेन किलर की दवाई ज्यादा लेने से, खराब शराब की सेवन करने से इस प्रकार का संक्रमण होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है