मनोविज्ञान का ज्ञान है महत्वपूर्ण -प्रो अमरेंद्र
मनोविज्ञान का ज्ञान है महत्वपूर्ण -प्रो अमरेंद्र
पुरैनी. यूवीके कॉलेज कडामा में समर इंटर्नशिप कैंप 2024 के दूसरे दिन मनोविज्ञान विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता आइटी सेल के निदेशक ई सिप्पू झा ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्रधानाचार्य डॉ ललन कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ चंद्रशेखर मिश्रा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, प्रो अमरेंद्र झा ने किया. पहले 30 जून तक आयोजित होने वाले समर इंटर्नशिप कैंप की रूपरेखा के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया. इसके बाद मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अमरेंद्र झा ने विद्यार्थियों को मनोविज्ञान विषय के बारे में जानकारी दी. प्रो अमरेंद्र ने कहा कि यह विषय समसामयिक है. मनोविज्ञान का ज्ञान महत्वपूर्ण है. इसकी उपयोगिता के लिए इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार जरूरी है. उप प्रधानाचार्य ने कहा कि विभाग का यह प्रयास उल्लेखनीय है .डॉ सिप्पू झा ने कहा कि कार्यशाला के दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग करिकुलम एक्टिविटी अपनायी जायेगी, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, भाषण, क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में रूपेश यादव, अभिनव कुमार, हरिओम कुमार, विश्वनाथ कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है