कोजागरा पूजा 16 को
कोजागरा पूजा 16 को
प्रतिनिधि, मधेपुरा
पंडित तरुण झा ने बताया कि मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार कोजागरा पूजा 16 अक्टूबर है. पूर्णिमाव्रत ,कौमुदी महोत्सव, कोजागरा, लक्ष्मी पूजा प्रदोष घंटा 07.18 मिनट तक़, यावद्रारात्रे लक्ष्मी पूजन, दीक्षा ग्रहण आदि किये जायेंगे.कोजागरा पूजा का दिन हिंदू धर्म के सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है. अश्विन महीने में पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. देवी लक्ष्मी धन, खुशी और समृद्धि की देवी हैं. ऐसा माना जाता है कि अश्विन पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों को प्रचुर मात्रा में धन और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. पूजा अनुष्ठानों को करने का शुभ समय मध्यरात्रि में होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है