23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई पंचायतों में कोसी नदी का फैला पानी, करीब पांच हजार लोगों का सड़क संपर्क टूटा

कई पंचायतों में कोसी नदी का फैला पानी, करीब पांच हजार लोगों का सड़क संपर्क टूटा

प्रतिनिधि, चौसा/फुलौत कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से घघरी व हाहाधार नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है, जिससे चौसा प्रखंड के फुलौत पूर्वी व पश्चिमी, मोरसंडा पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र कई गांवों के निचले हिस्से में बसे गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है. इससे इन पंचायतों के करीब पांच हजार लोगों का आवागमन के लिए सड़क संपर्क पथ बाधित हो गया है. बताया जाता है कि फुलौत पूर्वी पंचायत के धूमावती स्थान से कब्रिस्तान धार में घघरी नदी का पानी फैल गया है. लोग निचले हिस्से से अपने माल मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थान के लिए पलायन कर रहा है. वहीं बड़ीखाल, करैल बासा, बर बीग्घी, पिहोरा बासा, करैलीया बासा पानी प्रवेश कर गया है. दूसरी ओर घघरी धार में पानी के दबदबा बढ़ गया है. वहीं दूसरी ओर फुलौत पश्चिमी पंचायत के सरकारी स्तर पर आवागमन के नाव झंडापुर बासा, सपनी, मुसहरी, घसकपुर सहित आवगमन जारी है, लेकिन बाढ़ को देखते हुये लोगो में दहशत है. ग्रामीणों ने बताया कि धूमावती स्थान से झंडापुर बासा, पनदही बासा, घसकपुर बासा, सपनी मुसहरी के लोगों को बाढ़ के पानी के कारण समस्या बनी हुई है. फुलौत पूर्वी के बड़ीखाल, पिहोरा बासा, करेल बासा में जाने के लिए पशुपालक व आमलोगों नाव का सहारा एक मात्र साधन बन गयी है, जबकि इस इलाके में दूध व्यापारी से लेकर साग सब्जी को खरीद बिक्री करने के लिए उन्हें बाजार जाने में नदी के रास्ते सफर करना उन सभी को पसीना छूट रही है. इसके लौआलगान पश्चमी के बलोरा घाट, अजदहा घाट, महेल बहियार सहित आस पास इलाके में बाढ़ की पानी तेज दबाव में बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें