21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल प्रतियोगिता में केपी व पीएस कॉलेज चैंपियन

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 के पुरुष वर्ग के फाइनल में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा ने 2-1 से ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा को हरा दिया.

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 के पुरुष वर्ग के फाइनल में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा ने 2-1 से ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा को हरा दिया. पहले हाफ में ही पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा ने 2-0 से बढ़त बना ली. हालांकि दूसरे हाफ में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा ने ए गोल करके वापसी की कोशिश की, लेकिन अंतिम परिणाम पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के पक्ष में ही गया. जबकि महिला वर्ग का फाइनल केपी कॉलेज मुरलीगंज बनाम ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा खेला गया. जिसमें केपी कॉलेज मुरलीगंज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा को 3-0 से हरा दिया. पूरी प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के महिला टीम की गोलकीपर शिवानी कुमारी एवं ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा पुरुष टीम के फुटबॉलर अभिजीत को बेस्ट-22 का अवार्ड दिया गया. फाइनल मैच में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डा मो अबुल फज़ल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डा जैनेंद्र कुमार, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो डा कैलाश प्रसाद यादव, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो डा अशोक कुमार, केपी कॉलेज मुरलीगंज के प्राचार्य डा जवाहर पासवान, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहुगढ़ मधेपुरा के प्राचार्य प्रो डा अरविंद कुमार ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उन्हें कप एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर चयनकर्ता डा सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, डा रामनरेश पासवान एवं रामकृष्ण यादव के साथ-साथ रेफरी राजकुमार, नीतीश, ब्रजेश, दिलीप एवं सुशांत को भी सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा सुधांशु शेखर एवं धन्यवाद ज्ञापन बर्सर डा मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने किया. पूरी प्रतियोगिता में ले गुड्डू कुमार, डा कुमार सौरभ, डा स्वर्णमणि, डा मनोज यादव, मिथिलेश कुमार, डा राकेश कुमार, डा संजीव कुमार सुमन, डा विजया कुमारी, पीटीआई नंदन कुमार भारती समेत अन्य सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें