बिहार के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी व राजनेता थे केपी यादव : प्राचार्य
बिहार के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी व राजनेता थे केपी यादव : प्राचार्य
प्रतिनिधि,
मधेपुरा
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में एनएसएस व सेहत केंद्र के तत्वावधान में संविधान सभा के सदस्य रहे कमलेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ केपी यादव की जयंती शनिवार को मनाया गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने की. उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिले के चतरा गांव में जन्मे केपी यादव बिहार के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी व राजनेता थे. वह 1937 में बिहार प्रांतीय विधानसभा के लिए चुने गये. बाद में वह 1946 से 1950 तक भारत की संविधान सभा के सदस्य रहे और उन्होंने भारतीय संविधान के प्रारूपण में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने बताया कि केपी यादव ने अपना संपूर्ण जीवन आम लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था. वह उदाकिशुनगंज से बिहार विधानसभा के सदस्य व खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये थे. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सह अर्थपाल डाॅ मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने बताया कि केपी यादव उच्च शिक्षित राजनेता थे. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय व बीएचयू से शिक्षा प्राप्त की थी. उन्होंने राजनीति विज्ञान व हिंदी विषय से एमए तथा एलएलबी की डिग्री प्राप्त की थी. उन्होंने बताया कि केपी यादव ने एक आशाजनक करियर के आकर्षण को छोड़कर स्वयं को राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में झोंक दिया. उन्होंने सविनय अवज्ञा आंदोलन व भारत छोड़ो आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन करते हुये दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने कहा कि केपी यादव ने मधेपुरा में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने मधेपुरा में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के निर्माण में भी महती भूमिका निभायी व मुरलीगंज जैसे सुदूर देहात में केपी महाविद्यालय की स्थापना कर सराहनीय कार्य किया. मौके पर शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, ई कमल कुमार यादव, डा अशोक कुमार अकेला, नारायण ठाकुर अर्जुन शाह, मनीष कुमार, महेश कुमार, दिनेश यादव, ललन कुमार, अनिल कुमार यादव, मोहन कुमार राम, मोती कुमार, भरत कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, सुनील कुमार, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है