सिंहेश्वर. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में मजदूरी करने के दौरान गिरने से घायल मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गई. इस बाबत मृतक गौरीपुर निवासी बेचू मुखिया के परिजनों ने बताया कि मृतक मजदूरी के दौरान बोड़ा सहित गिर गया था. जिस वजह से वह घायल हो गया. जिसे आनन- फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है