बीएनएमयू प्रशासनिक व शैक्षणिक परिसर में मूलभूत सुविधाओं की है कमी
बीएनएमयू प्रशासनिक व शैक्षणिक परिसर में मूलभूत सुविधाओं की है कमी
प्रतिनिधि, मधेपुरा संयुक्त छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर बीएनएमयू के कुलसचिव डाॅ विपिन कुमार राय को मांग पत्र सौंपा. कुलसचिव से वार्ता में छात्र नेताओं ने कहा कि बीएनएमयू प्रशासनिक परिसर व शैक्षणिक परिसर में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. पेयजल व शौचालय की साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है. विश्वविद्यालय में अपने कार्यों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बैठने तक की कोई व्यवस्था नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं है. इस कारण आये दिन बाइक की चोरी होती है, लेकिन बीएनएमयू प्रशासन इस मामले पर संवेदनहीन बनी हुई है. छात्र नेताओं ने कहा कि नॉर्थ कैंपस में सीसीटीवी कैमरा व सुरक्षा प्रहरी बहाल की जाय. छात्र नेताओं ने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के बाद त्रुटि में सुधार के लिए समय नहीं दिया जाता है, जिस कारण छात्र-छात्राएं यूएमआईएस का चक्कर लगाते रहते हैं. जिससे छात्र-छात्राओं को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्र-छात्राओं को सुधार के लिए समय दिया जाय. जिससे ऑनलाइन आवेदन में हुई गलती को छात्र-छात्राएं खुद से सुधार कर सके. कुलसचिव से वार्ता में छात्र नेताओं ने बीएड फाइनल वर्ष के परीक्षा परिणाम को भी जारी करने की मांग की. छात्र नेताओं ने कहा कि बीएड फाइनल वर्ष का परीक्षा हुए लंबे समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है. छात्र नेताओं ने कहा कि संयुक्त छात्र संगठन लगातार बीएनएमयू प्रशासन के समक्ष मांग रख रही है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है. हमारी मांग पर ससमय सकारात्मक पहल नहीं किया जाता है, तो संयुक्त छात्र संगठन चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. प्रतिनिधि मंडल में एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष निशांत यादव, एआइएसएफ जिलाध्यक्ष वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे, आइसा जिला सचिव पावेल कुमार, आरवाईए जिला संयोजक कृष्णा कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है