22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड्डू मेहता हत्याकांड – एक महिला सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

लड्डू मेहता हत्याकांड - एक महिला सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

शंकरपुर. 12 जनवरी 2024 को साला ने जमीन विवाद में तीर मारकर बहनोई की हत्या व दो भांजे को जख्मी कर दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में पुनः गुरुवार को पुलिस ने तीन आरोपी को जदिया से व एक आरोपी को सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. चारों को शुक्रवार को जेल भेज दिया. मालूम हो कि रायवीर पंचायत के अरताहा गांव में 12 जनवरी को भूमि विवाद में साले दीपनारायण मेहता ने बहनोई लड्डू मेहता के घर पर हमला बोल तीर मारकर जख्मी कर दिया था, जिसमें बहनोई की मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही मौत हो गयी थी, जबकि जख्मी दोनों भांजे को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ने पीएमसीएच रेफर दिया था, जहां दोनों इलाज उपरांत जान बची. पिता ने दी थी बेटी-दामाद को जमीन बिरेली बाजार निवासी रामेश्वर मेहता ने बेटी अरहुल देवी और दामाद लड्डू मेहता को अरतहा गांव स्थित अपनी जमीन पर घर बनाकर रहने के लिए दिया था. उसी समय से लड्डू मेहता वहां घर बनाकर पूरे परिवार के साथ रहता था. उसी जमीन को खाली कराने के लिए लड्डू मेहता का साला दीपनारायण मेहता लगातार परिवार के लोगों के साथ मिलकर जमीन खाली करने के लिए विवाद कर रहा था. बीते 11 जनवरी को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. अरहुल देवी ने थाने में आवेदन देकर 10 लोगों को नामजद और 20 अज्ञात को आरोपी बनाते हुए आवेदन में कहा था कि 11 जनवरी की सुबह उसके भाई दीपनारायण मेहता सहित अन्य कई लोगों ने लाठी, डंडे लेकर घर पर पहुंचकर घर बना रहे मजदूरों को रोकने लगा था. इस दौरान दीपनारायण सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने मारपीट की थी, जिसमें मां व बेटा जख्मी हो गये थे. पुनः 12 जनवरी को दीपनारायण मेहता ने परिवार के अन्य लोगों व अपराधियों के साथ मेरे घर पर हमला कर मेरे पति और दो पुत्र को तीर मारकर जख्मी कर दिया था, जिसमे मेरे पति का मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. वही मेरे दोनों पुत्र पटना में इलाज के बाद बच पाया. इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि चार नामजद बिरेली बाजार निवासी दीपनारायण मेहता, धनेश्वरी देवी, योगेंद्र मेहता, फुल कुमारी देवी को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज दिया था. गुरुवार को पुनः हत्याकांड में फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त बिरेली बाजार वार्ड नंबर पांच निवासी रूपम कुमारी, योगेंद्र मेहता उर्फ योगी मेहता, मिठ्ठू कुमार, नरेश कुमार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें