लालेंद्र को बिहार पुरुष बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षक किया मनोनीत

लालेंद्र को बिहार पुरुष बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षक किया मनोनीत

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:28 PM

घैलाढ़ . 70वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता बेलारी कर्नाटक में आयोजित छह से नौ फरवरी 2025 तक में बिहार टीम के प्रशिक्षक के रूप में पत्रकार लालेंद्र कुमार को मनोनीत किया गया है. इसकी जानकारी बिहार बॉल बैडमिंटन संघ सचिव गौरी शंकर ने दी. वहीं इसी जिला का बेटा दीपक बिहार बॉल बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है. प्रशिक्षक के रूप में मनोनीत होने पर ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों में खुशी है. प्रशिक्षक के रूप में मनोनित होने पर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं देने के साथ-साथ बिहार टीम को मैडल लाने की बधाई दी. बधाई देने में प्रमुख प्रतिनिधि राजनारायण यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन, घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद, परमानंदपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version