जिले के 160 में से 157 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के लिए जमीन हो चुकी है चयनित
जिले के 160 में से 157 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के लिए जमीन हो चुकी है चयनित
प्रतिनिधि, मधेपुरा डीएम तरनजोत सिंह ने शुक्रवार को खेल कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की, जिसमें उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायतों व नगर पंचायतों में खेल क्लब के गठन के लिए सभी बीडीओ, सभी पंचायत राज पदाधिकारी व सभी बीईओ पंचायत प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए व्यक्तिगत रुचि लेकर अधिक से अधिक आवेदन कराना सुनिश्चित करेंगे. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा बताया गया कि जिलांतर्गत कुल 160 ग्राम पंचायतों में से 157 ग्राम पंचायत में खेल मैदान चिह्नित कर विभाग को प्रतिवेदन भेज दिया गया है. शेष तीन पंचायत में खेल मैदान चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही खेलो इंडिया अवसंरचना के निर्माण के लिए उदाकिशुनगंज अनुमंडल से भी प्रस्ताव प्राप्त करते हुए विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत प्रखंडों में निर्मित होने वाले स्टेडियमों की समीक्षा की गयी व बचे हुए प्रखंडों से प्रस्ताव विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है