आलमनगर अंचल कार्यालय के समक्ष वर्षों से महादलित परिवार को सरकार के द्वारा मिले बंदोबस्ती पर्चा के बावजूद जमीन नहीं मिली है. इससे नाराज परिवारों ने अंचल कार्यालय के समक्ष गुरुवार को प्रदर्शन किया. फूलचंद ऋषिदेव, धोलू देवी, सुमित्रा देवी ,विलास ऋषिदेव, जालो ऋषिदेव, कारे ऋषिदेव, शंभू ऋषिदेव ,भोला ऋषिदेव, तारिणी ऋषिदेव, ठाकुर ऋषिदेव, घोलू ऋषिदेव ,दाहु ऋषिदेव, संतोष ऋषिदेव ने बताया कि 1979 में ही सरकार के द्वारा बंदोबस्ती पर्चा दिया गया, लेकिन अभी तक हमलोगों को जमीन दखल एवं प्राप्त नहीं हो सका. कई वर्षों से हमलोग जमीन का रसीद कटवाने अंचल के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लगभग 45 वर्ष से भी अधिक समय होने जाने के बावजूद हमलोगों को जमीन मुहैया नहीं कराया गया. इस बाबत अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि इटहरी पंचायत के रामनगर खावन के लगभग एक दर्जन से अधिक परिवारों के द्वारा पर्चे की जमीन के रसीद काटने के लिए आवेदन दिया गया है. जिसे जांच करते हुये आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है