भूमि विवाद को खत्म करेगा भू सर्वेक्षण, कार्य को गति देने के लिए हुआ है नियोजन

भूमि विवाद को खत्म करेगा भू सर्वेक्षण, कार्य को गति देने के लिए हुआ है नियोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:11 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के झल्लू बाबू सभागार में राजस्व व भूमि सुधार विभाग अंतर्गत निदेशालय भू -अभिलेख व परिमाप बिहार, पटना द्वारा बिहार विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत विभिन्न संविदा पदों पर नवनियोजित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन व लिपिक को नियोजन पत्र प्रदान किया गया. इससे पूर्व पटना में सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुए मुख्य कार्यक्रम का भी प्रसारण किया गया. 130 वर्ष बाद बिहार में हो रहा है भू सर्वेक्षण प्रभारी मंत्री-सह- ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ईमानदारी से सर्वेक्षण का काम करना है. जमीन विवाद को लेकर जगह-जगह लोग परेशान हैं. उन्हें निजात दिलाने के लिए सरकार व्यापक तौर पर यह कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि 1890 में भू सर्वेक्षण का कार्य किया गया था. उसके 130 वर्ष बाद नीतीश कुमार की सरकार द्वारा यह ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है. समवेत रूप से कार्य कर सीएम का सपना ईमानदारी से शीघ्र पूरा करना है. बिहारीगंज विधानसभा निरंजन कुमार मेहता ने कहा लंबे समय से बिहार में भूमि सुधार का काम लंबित है. उसे पूरा करने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने कमर कस लिया है. चुनाव से पहले कार्य को पूर्ण किया जायेगा. वहीं अतिथियों ने जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा की मौजूदगी में जिले के लिए नवनियोजित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कानूनगो अमीन व लिपिक को नियोजन पत्र वितरित किया गया. 98 को मिला है नियोजन पत्र, शीघ्र शुरू होगा प्रशिक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि जिले में 13 अंचल हैं, जिसमें से पूर्व से चार अंचल क्रमश: गम्हरिया, शंकरपुर, सिंहेश्वर व कुमारखंड में विशेष सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. वर्तमान में चार अंचलों के 114 मौजा में विशेष सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है,जिसमें से 88 मौजों का खानापुरी कार्य पूर्ण किया जा चुका है. वर्तमान में जिले में सर्वे कार्य में संलग्न 49 अमीन, 06 कानूनगो, 02 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी व 03 विशेष सर्वेक्षण लिपिक कार्यरत है. इसके अतिरिक्त विभिन्न राजस्व अंचलों में 27 अमीन कार्यरत है. इन अमीनों को भी विभागीय निदेश के आलोक में विशेष सर्वेक्षण के कार्य का सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है. जिले के शेष अंचलों में विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया जाना है. आज के कार्यक्रम में भू-अभिलेख व परिमाप निदेशालय, बिहार, पटना के द्वारा मधेपुरा जिला के लिए नियोजित 50 अमीन, 20 कानूनगो, 20 लिपिक व 08 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरण कराया गया. इन सभी संविदा कर्मियों का योगदान चार जुलाई से 10 जुलाई तक जिला बंदोबस्त कार्यालय, मधेपुरा में लिया जायेगा. योगदान के लिए चार काउंटर बनाकर कर्मी है प्रतिनियुक्ति इस निमित कार्यालय में चार काउंटर बनाकर कर्मियों की टीम प्रतिनियुक्त की गयी है. इन सभी नवचयनित कर्मियों के विस्तृत सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण की व्यवस्था निदेशालय के द्वारा उपलब्ध कराये गये पाठ्यक्रम के अनुसार कला भवन, मधेपुरा में की जायेगी जिसके लिए विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया गया है. धन्यवाद ज्ञापन एडीएम अरुण कुमार सिंह ने किया. मौके पर एसडीसी पंकज कुमार घोष, सदर डीसीएलआर ,डीपीआरओ, आईटी मैनेजर तरुण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version