स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका 10 दिसंबर तक

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2024-28 में नामांकित स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने का एक और मौका दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 6:34 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2024-28 में नामांकित स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने का एक और मौका दिया है. इस संबंध में यूएमआईएस नॉडल डॉ शशांक मिश्रा व डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी कर बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सेशन 2024-28 में नामांकित स्टूडेंट्स विलंब शुल्क के साथ 9 व 10 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए विलंब शुल्क 500 रुपये देना होगा. सभी प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि नामांकित स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन ससमय किया जाये. साथ ही रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी कागजातों, अभिलेख की जांच सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में पंजीयन की तिथि नहीं बढ़ाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version