केंद्र के लिए आवेदन की आखिरी तिथि आज

केंद्र के लिए आवेदन की आखिरी तिथि आज

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:42 PM

मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र का संचालन हो रहा है. केंद्र में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो जायेगी. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि 120 सीटों के विरुद्ध अबतक लगभग 80 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं स्वयं केंद्र या शिक्षाशास्त्र विभाग में आकर आवेदन जमा करा सकते हैं अथवा निबंधित डाक से भी आवेदन भेज सकते हैं. जिसका पता निदेशक, मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय, पुरानी हिंदी विभाग, प्रशासनिक परिसर (ओल्ड कैंपस), भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर मधेपुरा-852113 (बिहार) है. मालूम हो कि इस केंद्र में सुयोग्य प्राध्यापकों द्वारा नेट, जेआरएफ, सीएसआईआर, पीएचडी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क मार्गदर्शन दिया जाता है. केंद्र में ऑनलाइन कक्षाएं, वाई-फाई, लाइब्रेरी एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है. नामांकित छात्र-छात्राओं को 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी होने पर पाठ्य सामग्रियों की खरीदारी के लिए तीन हजार रुपया प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version