बीपीएससी स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज निंदनीय : डॉ सारंग तनय

वाम छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीएनएमयू प्रभारी डॉ सारंग तनय ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 6:36 PM

मधेपुरा. वाम छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीएनएमयू प्रभारी डॉ सारंग तनय ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र के लिए दुखद बताते हुए कहा कि सरकार व बीपीएससी की लापरवाही की वजह से यह पूरी घटना हुई है. जब भी कोई लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने आता है, सरकार लाठीचार्ज को प्राथमिकता देती है. उन्होंने कहा कि कई बीपीएससी स्टूडेंट्स व गर्ल्स कैंडिडेट्स को गंभीर चोट लगी है और वह हॉस्पिटल में भर्ती है. नेतृत्वकर्ता छात्र नेता दिलीप कुमार को बेवजह पटना पुलिस अरेस्ट कर जेल में भेज दी है. उन्होंने मांग की कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. डॉ सारंग तनय ने कहा कि बीपीएससी ने समय रहते इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण नहीं दिया, इसके चलते स्टूडेंट्स के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई. अब बीपीएससी कह रही है कि परीक्षा एक ही पेपर से होगी और नॉर्मलाइजेशन की कोई बात नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version