वाम दलों ने किया गृहमंत्री का फूंका पुतला
वाम दलों ने किया गृहमंत्री का फूंका पुतला
प्रतिनिधि, मधेपुरा वाम दलों के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किये गये आपत्ति जनक टिप्पणी के खिलाफ सोमवार को बीपी मंडल चौक पर भाकपा व भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला जलाया. मौके पर भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान देश का अपमान है. उन्होंने कहा कि फिर एक बार साबित हो गया कि संघ के नेता आंबेडकर विरोधी हीं नहीं, संविधान विरोधी भी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करें, अन्यथा वामपंथी पार्टी व्यापक एवं उग्र संघर्ष के लिए बाध्य होगी. भाकपा माले की जिला संयोजक रामचंद्र दास ने कहा कि संविधान विरोधी ताकत आज केंद्रीय सत्ता पर काबिज है और वह बार-बार देश के महापुरुषों को अपमानित कर रहा है. मौके पर भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया मुकुंद प्रसाद यादव, भाकपा माले के नेता शंभू शरण भारतीय, कृत नारायण यादव, अध्यानंद यादव, मनोरंजन सिंह, मजदूर नेता वीरेंद्र नारायण सिंह, दिलीप पटेल, सुरेंद्र साह, सीताराम रजक, चंदेश्वरी मंडल, छात्र नेता वसीउद्दीन उर्फ नन्हें, पावेल कुमार, कृष्ण कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है