शांति बिगाड़ने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

आदर्श थाना सिंहेश्वर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक बीडीओ आशुतोष कुमार व थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:41 PM

सिंहेश्वर. आदर्श थाना सिंहेश्वर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक बीडीओ आशुतोष कुमार व थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि सिंहेश्वर के आठ जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. जिसमें सिंहेश्वर के बाबा मंदिर में दुर्गा स्थान, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर दुर्गा चौक सिंहेश्वर, सार्वजनिक दुर्गा स्थान इटहरी, दुर्गा स्थान लरहा, मां भगवती स्थान पटोरी दुर्गा स्थान, सार्वजनिक दुर्गा पूजा सिरसिया, दुर्गा स्थान वसहा टोला जयपुरा, और दुर्गा स्थान जयपुरा शामिल हैं. जिसके लिए जगह- जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेला का आयोजन संभव दिख रहा है. इसलिए विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर कमेटी का सहयोग बहुत जरूरी है. दुर्गा पूजा समिति प्रशासन की हर तरह से मदद करने का प्रयास करें साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगाह रखे और पुलिस को सुचित करें. प्रशासन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए तत्पर है. पूजा में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. जुलूस में बाईक शामिल नही रहेगा. शोभायात्रा में जाति, धर्म विशेष के नारा नही लगाया जायेगा. शोभायात्रा में आतिशबाज़ी और पटाखे नहीं छोड़े जायेंगे व राजनीतिक पोस्टर बैनर नहीं रहेगा. जहां भी दुर्गा पूजा हो रही है समिति को स्पष्ट निर्देश दिया गया है. विधि व्यवस्था के लिए दिए गए फार्म जमा करने के लिए कहा गया है. बीडीओ ने बताया कि पुलिस हर जगह तैनात रहेगी तथा हर गतिविधि पर नजर रहेगी. उन्होंने सभी से अफवाह से बचने की अपील की. तथा अफवाह फैलाने वाले की सूचना पुलिस पदाधिकारी को देने की भी अपील की गयी. दशहरा के मौके पर सभी लोग राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन करने की बात कही गई. इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है. लोग शांति और आपसी सौहार्द के साथ सारे नियमों का पालन करते हुए आपसी भाईचारा बनाकर दशहरा का त्योहार को मनाएं. प्रशासन आप लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी. अगर कोई शांति बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वैसे लोगों को आप लोग भी समाज में चिन्हित करें और इसकी अविलंब जानकारी प्रशासन को दें. ताकि उन पर पहले से ही नजर रखा जा सके. मौके पर वार्ड पार्षद रंजीत सिंह, आफताब अहमद, विंदेश्वरी राम, जयकांत, प्रदीप राम, बिंदेश्वरी राजभर, मंजूर आलम, शिवनारायण राजभर, सहदेव यादव, विष्णु शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version