Loading election data...

मंडल कारा मधेपुरा में लगा विधिक सहायता शिविर

मंडल कारा मधेपुरा में लगा विधिक सहायता शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 7:30 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा विधिक सेवा प्राधिकार दिवस के अवसर पर शनिवार को मंडल कारा मधेपुरा में बंद कैदियों के बीच विधिक सहायता शिविर लगाया गया. चीफ एलएडीसीएस चंदेश्वरी प्रसाद चंदन ने कहा कि जेल में बंद कैदियों के परिजनों को कानूनी सहायता की सुविधा भी दी जायेगी. राज्य विधिक सेवा प्राधिकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार जेल में बंदियों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा व परिवार की समस्याओं के निराकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में ऐसे सजायाफ्ता बंदी जिन्हें छह महीने से अधिक अवधि में जेल में रहना हो और जो एक वर्ष से ज्यादा अंडर ट्रायल हो, उनके परिवार के सदस्यों की समस्याओं को विधिक सहायता प्रदान की जायेगी. यदि बंदियों को अधिवक्ता की जरूरत है, तो कारापाल के माध्यम से विधिक सेवा प्राधिकार में पत्र भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि जेल में रहकर सकारात्मक सोचें और ईमानदारी से रहें. मौके पर कारा अधीक्षक संजय कुमार, जेल अधीक्षक, पीएलवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version