मंजौरा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंजौरा में भारत सरकार द्वारा विधिक जागरूकता अभियान सह लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम न्याय मित्र के अधिवक्ता मनिन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
उदाकिशुनगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंजौरा में भारत सरकार द्वारा विधिक जागरूकता अभियान सह लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम न्याय मित्र के अधिवक्ता मनिन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पारा लीगल वॉलेंटियर्स के द्वारा कानूनी जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को बाल विवाह, पोक्सो अधिनियम, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति आदि से संबंधित जानकारी दी गयी. जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को जिला विधिक से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी जागरूक किया. लोगों को नि:शुल्क अधिवक्ता प्रदान करने सहित अन्य कानूनी जानकारी दी. मनिन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जागरूकता अभियान में लोगों को यह भी बताया गया कि अब लोग घर बैठे निःशुल्क कानूनी सलाह भी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को कानून से संबंधित जानकारी दिया जा रहा है. पूरे कार्यक्रम के दौरान मुखिया उषा देवी, सरपंच देवेंद्र कुमार, संजय कुमार मेहरा, चंद्र किशोर शाह, फूलों मंडल, भजन राम, संजय मेहरा, शत्रुघ्न मेहता सहित कई महिला-पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है