कुलपति व कुलसचिव को सौंपा कॉलेज को नैक से ग्रेडिंग मिलने का पत्र
कुलपति व कुलसचिव को सौंपा कॉलेज को नैक से ग्रेडिंग मिलने का पत्र
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अधीन अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज को नैक बी ग्रेड मिलने के बाद महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जयदेव यादव व महाविद्यालय के आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार विश्वविद्यालय पहुंच कर बीएनएमयू कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा, कुलसचिव प्रो डॉ विपिन कुमार राय व बीएनएमयू के आईक्यूएसी निदेशक प्रो नरेश कुमार को पत्र समर्पित किया. इस अवसर पर बीएनएमयू कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बीएनएमयू के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज ने पहले ही प्रयास में अच्छा सीजीपीए हासिल किया है. उम्मीद है कि आगे द्वितीय चक्र में इससे से बेहतर ग्रेड हासिल करेगा. उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जयदेव यादव के नेतृत्व की सराहना करते कहा कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों समेत छात्रों के मेहनत से यह सफलता मिली है. इससे अन्य महाविद्यालय भी प्रेरित होकर नैक ग्रेडिंग का पहल करेगा. बीएनएमयू कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय ने कहा कि अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज ने कम समय में कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि इससे महाविद्यालय की समृद्धि और बढ़ेगी और क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल बेहतर होगा. बीएनएमयू के आईक्यूएसी निदेशक प्रो नरेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बेहतर हो रहा है. इसी का नतीजा है कि इस साल तीन नये महाविद्यालय व दो महाविद्यालय को दूसरे चक्र से ग्रेडिंग मिल पाया है. मौके पर उपस्थित अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो अशोक कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ बिमल सागर ने भी बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है