पंचायत सरकार भवन में राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

आयांश जन कल्याण फाउंडेशन ने आम नागरिकों को राशन कार्ड बनवाने में होने वाली परेशानी के लिए जिला पदाधिकारी समेत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 6:39 PM

मधेपुरा. आयांश जन कल्याण फाउंडेशन ने आम नागरिकों को राशन कार्ड बनवाने में होने वाली परेशानी के लिए जिला पदाधिकारी समेत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. संस्था से संस्थापक बरूण कुमार मेहता ने जिला पदाधिकारी समेत मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि सदर प्रखंड अंतर्गत महेशुआ पंचायत समेत जिले के आम जन को नया राशन कार्ड एवं राशन कार्ड में किसी भी गड़बड़ी की सुधार करवाने के लिए गांव से लगभग कोसों दूर प्रखंड कार्यालय या जिला मुख्यालय का अनावश्यक रूप से चक्कर लगाना पड़ता है. इसमें आम पब्लिक से अवैध वसूली भी की जाती है, लेकिन फिर भी समय से राशन कार्ड नहीं बनता है ना ही सुधार होता है. इससे गांव के गरीब मजदूर को अपनी रोजी रोटी छोड़ कर फालतू का चक्कर लगाना पड़ता है व काम भी नहीं होता है. इससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो गंभीर चिंता का विषय है. इसलिए जिला पदाधिकारी समेत माननीय जी से अनुरोध है कि सभी तरह के राशन कार्ड बनवाने की व्यवस्था पंचायत सरकार भवन पर ही उपलब्ध करवाने की असीम कृपा किया जाये. ताकी किसी भी गरीब मजदूर को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version