मधेपुरा. बीएनएमयू के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कॉउंसिल मेंबर सह आंतरिक परिवाद समिति सदस्य डाॅ बिट्टू कुमार ने सांसद दिनेश चंद्र यादव को पत्र लिखकर जिले में दो केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है. पत्र में डाॅ बिट्टू कुमार ने कहा कि जिले में विश्वविद्यालय, रेलवे फैक्ट्री, मेडिकल काॅलेज व इंजिनियरिंग काॅलेज होने के बाबजूद केंद्रीय विद्यालय नहीं होना दुख की बात है. इसलिए जिले में केंद्रीय विद्यालय का होना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है