लायंस क्लब ने 11 मरीजों का कराया निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन

लायंस क्लब ने 11 मरीजों का कराया निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:44 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

लायंस क्लब मधेपुरा की ओर से नई दृष्टि नई सृष्टि कार्यक्रम के तहत 11 गरीब मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया. मंगलवार को मरीजों की पट्टी हटाते हुए उन्हें चश्मा प्रदान किया गया. नई दृष्टि पाकर सभी काफी उत्साहित थे. लायंस क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन डॉ एसएन यादव ने कहा नई दृष्टि व नई सृष्टि स्लोगन के तहत हमलोग काम करते रहेंगे. लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा सेवा का लाभ सबको मिले. इस दिशा में क्लब लगातार कार्य कर रहा है. पीड़ित मानवता की सेवा का लक्ष्य लेकर लायंस क्लब कार्य करता है. हम डॉक्टरों की टीम को सलाम करते हैं. डॉ आरके पप्पू ने कहा कि लम्बे समय से हमसभी मिलकर समाज में गरीब लोगों के लिए इस तरह का कार्यक्रम करते हैं. जरूरतमंदों के लिए हमेशा ही आगे खड़े रहते हैं और हमेशा ही रहेंगे. सर्जन डॉ जाहिद अख्तर व डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में मरीज का मुफ्त ऑपरेशन किया गया. अतिथि के द्वारा चश्मा पहना करके विदा किया गया. मौके पर डॉ गोपाल, उपाध्यक्ष विकास सर्राफ, चंदन कुमार, रंजन कुमार, कुंदन कुमार, मंतोष कुमार, सनोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version