किराना दुकान से शराब बरामद, एक गिरफ्तार

किराना दुकान से शराब बरामद, एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:44 PM

मधेपुरा. पुलिस ने एक किराना दुकान से 36.87 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती ने बताया कि शहर में शराब बेचने की सूचना के बाद सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बीपी मंडल पाठ वार्ड नंबर 19 में एलआइसी कार्यालय के निकट दीपक कुमार व सागर कुमार के किराना दुकान में छापेमारी की. इस क्रम में सागर कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि दीपक कुमार भागने में सफल हो गया. किराना दुकान की तलाशी के दौरान दुकान से 36.87 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ.

मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज ,चार गिरफ्तार

मधेपुरा.

शहर के कर्पूरी चौक के निकट रविवार की संध्या में दो पक्षों के बीच मारपीट से मुख्य सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया था. सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल भीड़ को हटाया. मामले में दोनों पक्ष द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया है. कबीर कुमार, यशराज यदुवंशी, शिवम कुमार व कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version