शराब तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
परमानंदपुर थाना पुलिस ने शनिवार को शराब तस्करी मामले में लंबे समय से फरार चले रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
घैलाढ़. परमानंदपुर थाना पुलिस ने शनिवार को शराब तस्करी मामले में लंबे समय से फरार चले रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी देते परमानंदपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि परमानंदपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड पांच निवासी विजय सदा पर शराब तस्करी करने को लेकर पूर्व से ही प्राथमिकी की गयी थी, जो लंबे समय से फरार चल रहा था. इसी आधार पर संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर उसके घर छापेमारी की गयी. जहां से उस शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है