प्रतिनिधि, सिंहेश्वर एनएच 106 पर डंडारी पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने एक हाइवा से 294 पेटी विदेशी शराब के साथ तस्कर व चालक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. शराब की कीमत 25 लाख बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि सूचना मिली कि गिट्टी लदे हाइवा जेएच 09 वाई 6054 में 294 पेटी शराब बरामद हुआ. इसी सूचना के आधार पर एसआइ केडी यादव, एएसआइ अवध किशोर महतो, चौकीदार नजीर खां के साथ डंडारी पहुंची. पुलिस को देखते ही हाइवा चालक सकते में आ गया. जांच में शराब बरामद हुआ. पुलिस ने तत्काल ड्राइवर व तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. चालक ने अपना नाम राजेश कुमार बताया. जो नवादा जिले के पिरपेती का रहने वाला है. चालक ने बताया कि वे झारखंड के दुमका से आ रहा था. पूछताछ के दौरान चालक ने शराब तस्कर का नाम गणेश यादव बताया. जो सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सिरसिया का रहने वाला है. पुलिस ने हाइवा को कब्जे में कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 294 पेटी में 2646 लीटर है. हाइवा को जब्त में कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है