छात्र जदयू के बीएनएमयू व महाविद्यालय इकाई की सूची जारी
छात्र जदयू के बीएनएमयू व महाविद्यालय इकाई की सूची जारी
प्रतिनिधि, मधेपुरा छात्र जदयू के बीएनएमयू इकाई व महाविद्यालय इकाई की सूची जारी कर दी गयी है. छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राधेश्याम के निर्देशानुसार छात्र जदयू के बीएनएमयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने विश्वविद्यालय इकाई व महाविद्यालय अध्यक्ष की सूची तैयार किया तथा सोमवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष प्रो रमेश ऋषिदेव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर घोषणा कर पार्टी का विस्तार किया. विश्वविद्यालय इकाई व महाविद्यालय अध्यक्ष मिलाकर 64 पदाधिकारी की सूची तैयार की गयी, जिसमें एक विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव, छह विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष, 17 विश्वविद्यालय, महासचिव, 23 विश्वविद्यालय सचिव, एक विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी, दो विश्वविद्यालय प्रवक्ता व एक विश्वविद्यालय कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदों की सूची जारी की गयी. मौके पर उपस्थित छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव व छात्र जदयू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अभिमन्यु पटेल ने कहा कि छात्र जदयू द्वारा विश्वविद्यालय इकाई व महाविद्यालय इकाई का विस्तार आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर किया गया है. उन्होंने कहा कि कहा छात्र नेता 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही कमर कस लें. छात्र जदयू के बीएनएमयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव ने सभी नव मनोनित पदाधिकारियों को बधाई दी व पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने का आवाहन किया. मौके पर जदयू नेता प्रो राजीव जोशी, छात्र जदयू नेता नीरज कुमार, जदयू नेता संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है