कुमारखंड. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के लोहना पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. भाषण एवं अन्य कार्यक्रम को पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने लाईव टेलीकास्ट देखा. मौके पर बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट समेत पंचायती राज विभाग से पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. मौके पर पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं उनके क्रियान्वयन समेत उपयोगिता एवं महत्त्व के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही देश वासियों के नाम प्रधानमंत्री के सन्देश को ध्यान पूर्वक सुना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

